मतदाता पुुनरीक्षण में देश में रोशन करें जनपद का नामः डीएम


बांदा। पैलानी तहसील के सभागार में आयोजित मतदाता पुनरीक्षण की बैठक में जिलाधिकारी हीरा लाल ने एक बार पुनः मतदाता पुनरीक्षण के माध्यम से जनपद बांदा को राष्ट्रीय स्तर में मतदाता सूची को बनाए जाने को लेकर कमर कसने के निर्देश दिये। वही उपस्थित बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर ने हाथ उठाकर पुनरीक्षण नामावली में भी बांदा का नाम रोशन करने के लिए शपथ दिलाई । जिलाधिकारी ने कहा कि काम ही जादूगरी है इसलिए पुनरीक्षण नामावली के अंतर्गत 29 दिसम्बर से निर्वाचन प्रक्रिया का आगाज होने के साथ 5 जनवरी व 12 जनवरी 2020 को पुनरीक्षण को त्यौहार की तरह मना कर सफल बनाएं उन्होंने कहा कि नाम बढ़ाने के लिए फार्म 6 नाम काटने के लिए फार्म 7 प्रवासी भारतीयों के नाम बढ़ाने के लिए फार्म 6 का व मतदाता सूची संशोधन के लिए फार्म 8 का प्रयोग समस्त बीएलओ मतदाताओं को कराएं। पिछले लोकसभा चुनाव में दुरेडी की सोना यादव शिक्षामित्र जिन्होंने 96 प्रतिशत मतदान कराकर कार्य किया था। उनको जिलाधिकारी द्वारो होली के त्यौहार में सम्मानित किया गया था उन्होंने कहा कि मेरी वोटर लिस्ट देश में सर्वश्रेष्ठ रहे, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कराए जाएं, उन्होंने आगे कहा कि अच्छा काम करने वाले बी0एल0ओ0 पूर्व में भी पुरस्कृत हुए हैं और आगे भी होंगे। उन्होने कहा कि संकट ही हमें सिखाता है संकट आया है, तकलीफ लेकर नहीं आया है अवसर लेकर आया है।
 जिलाधिकारी हीरा लाल ने कहा कि आने वाली 25 जनवरी को मतदाता दिवस के रूप में जोर-शोर से मनाएं और इस दिन सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ खिचड़ी भोज भी कराएं। जिससे निर्वाचन आयोग के कार्यों को बखूबी आगे तक ले जाने का कार्य किया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि 23 दिसंबर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक पुनरीक्षण अभियान को धार देने के लिए समस्त बी0एल0ओ0 कमर कस लें। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली में 80 प्रतिशत काम हो चुका है अभी 20 प्रतिशत बाकी है । बैठक में उप जिलाधिकारी पैलानी मंसूर अहमद, तहसीलदार पैलानी राजीव निगम ,नायब तहसीलदार राजेश यादव ,14 सुपरवाइजर, 168 बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे।