गोला, गोरखपुर ।
जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन के निर्देश पर गोला नगर पंचायत प्रशासन ने अधिशासी अधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कस्बे के वार्ड संख्या-1 में नगरीय समाधान दिवस शिविर का आयोजन की । लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में मुहल्ले में लगने के बावजूद शिविर काफी सूना-सूना सा रहा । शिविर में मात्र पांच फरियादी ही पहुंचे ।
उत्तर प्रदेश शासन ने कस्बाई समस्याओं के निस्तारण के लिए माह के पहले व चौथे सोमवार को नगर पंचायतो एवं पालिकाओं नगरीय समाधान दिवस का आयोजन का निर्देश जारी किया है । जिसके तहत माह के चौथे सोमवार को नगर पंचायत प्रशासन ने कस्बे के वार्ड संख्या-1 में पहला नगरीय समाधान समाधान दिवस आयोजित किया गया। जहां नामित अधिकारी, कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधि शिविर लगाकर फरियादियों की बाट जोहते रहे, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में शिविर सूना-सूना ही रहा ।
शिविर में सम्पत्ति, बिजली व जलजमाव और आवास के संबंध में पांच शिकायतें आई । जिसमें मौके पर तीन का निस्तारण कर दिया ।
शिविर में राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नदारद रहे, जबकि नियमानुसार इनको भी उपस्थित रहना था ।
इस अवसर पर सभासद किरन सोनकर लिपिक जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव लल्लन प्रसाद राजकुमार जायसवाल विनोद वर्मा श्रवण सोनकर बबलू सोनकर सहित तमाम नगर कर्मी मौजूद थे।