प्रयागराज। मुख्यमंत्री के आने की तैयारी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी श्रृंगवेरपुर धाम के लगातार चक्कर लगा रहे हैं। तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जनवरी को श्रृंगवेरपुर धाम में स्नान घाट के पास ही बनाए जा रहे 'गंगा तालाब और पंचवटी का उद्घाटन करेंगे। गंगा यात्रा के दौरान सीएम योगी तीन जनवरी को श्रृंगवेरपुर धाम में ही रात्रि निवास करेंगे। यहां पंचायती राज विभाग की ओर से बनाए जा रहे तालाब और उसकी चहारदीवारी का काम अब तेज हो गया है। इसके अलावा श्रृंगवेरपुर घाट स्थित श्मशान घाट का मरम्मत भी कराया जा रहा है।
एक से पांच जनवरी के बीच गंगा यात्रा के दौरान विकास खंड स्तर पर स्वच्छ ग्राम प्रतियोगिता का आयोजन होगा। साथ ही बेस्ट प्रधान ऑफ द ब्लॉक प्रतियोगिता का आयोजन विकास खंड स्तर पर करवाकर डीएम उन्हें सम्मानित करेंगे। इन गांवों को योजनाओं में विशेष लाभ भी दिया जाएगा। इसी कड़ी में 'बेस्ट स्वच्छाग्रही एवं बेस्ट निगरानी समिति का भी विकास खंड स्तर पर प्रतियोगिता कराकर चुनाव किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर डीएम उन्हें पुरस्कृत करेंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वच्छ गृह प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा। सर्वाधिक स्वच्छ घर को पंचायत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। फिर प्रत्येक ग्राम पंचायत के सम्मानित स्वच्छ गृह की प्रतियोगिता विकास खंड स्तर आयोजित की जाएगी। ब्लॉक स्तर पर विजेता स्वच्छ गृह को पुरस्कृत किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर सम्मानित स्वच्छ गृह की प्रतियोगिता जनपद स्तर पर आयोजित कर विजेता स्वच्छ गृह को डीएम द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी तरह ग्राम पंचायत के सभी विद्यालयों में गंगा स्वच्छता पर केंद्रित वाद-विवाद, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं होंगी। प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना श्रेणी प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विकास खंड स्तर पर एवं ब्लॉक स्तर के विजेताओं को जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) उत्तर प्रदेश के मिशन निदेशक डॉ.ब्रह्मड्ढ देव राम तिवारी की ओर से डीएम व सीडीओ को भेजे गए पत्र में इसके लिए जिला स्तर पर कार्ययोजना तैयार कराए जाने के निर्देश दिए गए हैैं।