नागरिगता कानून को लेकर कोतावली में हुई पीस कमेटी की बैठक



 

अजीतमल/औरैया

 

अजीतमल कोतवाली में गुरुवार को अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में क्षेत्र के ग्राम प्रधानों तथा नगर के संभ्रांत लोगों के साथ पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई जिसमें लोगों को नागरिगता कानून व एनआर सी को लेकर जानकारी दी गयी।

           बैठक को संबोधित करते हुये एडिशनल एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि भारत के अल्पसंख्य को विशेषकर मुसलमानों का सी ए ए से कोई अहत नहीं हो रहा है सी ए ए देश की नागरिकों की नागरिकता पे कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा या कानून किसी भी भारतीय हिंदू मुसलमान आदि को प्रभावित नहीं करेगा जिस अधिनियम के तहत पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश मैं धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू ईसाई सिख जैन बोध को मानने वाले सरार्थियों को भारत की नागरिकता दी जाएगी संसोधन कानून - 2019 में किसी की नागरिकता छीनी नही जा रही है। बल्कि नागरिकता देने का काम कर रहा है जो भी व्यक्ति किसी अन्य देश से आया है और उसको यहाँ रहते हुये 11 साल हो गये है।ऐसे लोगों को कानून के माध्यम से भारतीय नागरिकता दी जायेगी। जो लोग देश मे पहले से ही निवास कर रहे है, यही पर जन्म लिया है।वह देश के नागरिक है और रहेंगे । इस देश और शहर में जो लोग रह रहे है। उनके पास उनकी भारतीयता की पहचान के लिये आधार कार्ड , मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड आदि है। वही एएसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि अफवाह पर ध्यान देने की कोई जरूरत है। लोग बिना समझे अफवाह फैला रहे है। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस सख्त कार्यवाही करेगी। बैठक में उपजिलाधिकारी राशिद खान कोतवाली प्रभारी दिनेश कुमार बिन्द , उपनिरीक्षक पवन यादव , प्रमोद शर्मा शहजाद खान एस आई चन्द्रका प्रसाद हे0 का0 सुनील कुमार पुत्तूलाल बीरैन्द कुमार बिष्णु बघेल सहित क्षेत्र के प्रधान और संभ्रात नागरिक मौजूद रहे।