देवरिया। नागरिकता संशोधन अधिनियम के दृष्टिगत जिलाधिकारी पुलिस अधिक्षक डॉ श्रीपति मिश्र की अध्यक्षता में एवं सीआरओ रामसहाय यादव अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री राकेश कुमार पटेल अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती निष्ठा उपाध्याय की उपस्थिति में आज जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सेंट्रल पीस कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमें क्षेत्र के समस्त मुतव्वली मौलवी व मुस्लिम समाज के सम्मानित व वरिष्ठ नागरिक सम्मिलित हुए। सभी लोगों को नागरिकता संशोधन बिल के बारे में बताया गया तथा नागरिकता संशोधन बिल का पंपलेट का वितरण किया गया। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी द्वारा अपने मुख्यालय के थानों पर उप जिलाधिकारी के साथ तथा समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर पीस कमेटी की मीटिंग कर पंपलेट का वितरण किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्र में किया गया फुट पेट्रोलिंग
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया डॉ श्रीपति मिश्र द्वारा नगर क्षेत्र में क्रिसमस डे के अवसर पर शांति व कानून व्यवस्था तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने हेतु अबूबकर नगर तहसील रोड अमन गेट, रेलवे स्टेशन रोड मालवीय रोड में पैदल गस्त किया गया एवं समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत फुट पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया गया जिनके द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग की गई।
पुलिस ने बिखरे परिवार को मिलाया
देवरिया। परिवार परामर्श केंद्र में पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के पर्यवेक्षण में प्रभारी महिला ऐ.ब्यूरो श्रीमती किरन मिश्रा काउंसलर सुमन पांडेय महिला आरक्षी शक्ति यादव द्वारा काउंसलिंग कर एक परिवार को बिखरने से बचा लिया इस अवसर पर कई बार सघन परामर्श देकर बबिता पत्नी सतेन्द्र ग्राम-बहोर धनौती थाना-भलुअनी जनपद पति पत्नी को साथ रहने हेतु रजामंदी कराते हुए मौके पर ही इन्हें आपस में मिष्ठान फूल-माला ग्रहण करा कर भेजा गया।