आजमगढ़ं। शहर के नरौली मुहल्ले में पालिका प्रशासन द्वारा एक माह से अधिक समय से नाले को बेतरतीब ंढंग से खोद कर छोड़ दिया गया है। इसी को लेकर गुरूवार को प्रयास सामाजिक संगठन के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र एडीएम को सौंपा। लोगों ने बताया कि कई बार उक्त मसले की शिकायत पालिका प्रशासन से किया गया, लेकिन उदासीन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नही किये जाने से नाराजगी व्याप्त है। शिकायत के निस्तारण के लिए एडीएम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया है।
सौंपे गये ज्ञापन में प्रयास अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि नगर पालिका परिषद आजमगढ़ के अंतर्गत वार्ड नरौली स्थित तनिष्क शोरूम के समीप ही बीते सात नवम्बर 2019 को जेसीबी से नाले को खोदकर आधा-अधूरा छोड़ दिया गया हैं जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खोदा गया नाला लगभग 10 फुट चौड़ा और 15 फुट से ज्यादा गहरा है। जिसके कारण लोगों को अपने घर और दुकान में प्रवेश से लेकर निकासी में दुश्वारी हो रही है, आये दिन लोग चोटिल और बुरी तरह से घायल हो रहे है।
उन्होने बताया कि पालिका प्रशासन और अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि से कई बार उक्त मामले की शिकायत की गयी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। बल्कि दो टूक कहा जा रहा है कि नगर पालिका मद से वह कार्य नहीं कराया जा रहा है, नगर पालिका के पास बजट ही नहीं है जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका की जेसीबी से ही गड्ढा खोदा गया है, पूरा मलबा मौके पर ही छोड़ा गया है। उक्त मामले के बावत प्रयास सामाजिक संगठन ने अपर जिलाधिकारी से मिलकर मामले में हस्तक्षेप करते हुए जानलेवा नाले के शीध्र निर्माण की मांग किया। इस अवसर पर सचिव इंजी सुनील यादव, रामसेवक प्रसाद, आशीष, गिरीश, शंकर दयाल सोनकर, दातादीन मौर्य, हरिलाल, चिंरजीव लाल, सूर्यबली प्रसाद, रामानुज, रामकरन, तंजीम अहमद, रवि अग्रवाल, शामा शेख, सीबू अहमद आदि मौजूद रहे।