नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ का हुआ समापन


घोरावल (सोनभद्र)। पेढ़ ग्राम पंचायत में तेजस्वी सेवार्थ सेवा आश्रम द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ का समापन मंगलवार को हो गया। तीन गरीबों व असहाय वृद्धों को अनाथालय में प्रवेश कराकर भंडारे की शुरूआत की गयी। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान महायज्ञ के आखिरी दिन विधि विधान के साथ यज्ञ मंडप की पूजा की गई। इसके बाद 108 श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश धारण किया और मिर्जापुर-घोरावल मुख्य मार्ग पर भ्रमण करते हुए चोपनिया स्थित भैंसासुर तालाब पहुंचे, जहां विधि विधान के साथ कलशों का विसर्जन किया गया। इसके पूर्व अयोध्या से आए कथावाचक श्रवणानंद महाराज, मुख्य यज्ञाचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी व अन्य आचार्यों को विदा किया गया। इस अवसर पर श्रवणानंद महाराज ने कहा कि सनातन धर्म के अंतर्गत समस्त संसार को अपने परिवार तथा गरीबों, लाचारों की सेवा को साक्षात ईश्वर के पूजा की तरह माना जाता है। इस आश्रम में खुले अनाथालय से गरीब वृद्ध लोगों को रहने व जीवन जीने में मदद मिलेगी। इस मौके पर अध्यक्ष विजयशंकर शुक्ला, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुक्तेश्वर, प्रबंधक प्रकाश पांडेय, प्रेमनाथ पांडेय एवं कौशिक शुक्ला सनी ने गरीब असहाय वृद्ध भृगुनाथ समेत तीन वृद्ध लोगों को आश्रम में प्रवेश कराकर अनाथालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंगलदास बाबा, वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, राजेन्द्र कुमार मानव, प्रमोद गुप्ता, रामअनुजधर द्विवेदी, अजय कुमार, रमेश पांडेय, विनय दुबे, सतीश तिवारी, शिवकुमार सिंह, महेश पांडेय, मनोज ओझा, यज्ञनाथ पाठक सहित भारी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।