नेत्र शिविर में 250 मरीजों का हुआ परीक्षण


शाहजहांपुर। सेहरामऊ दक्षिणी कस्बा स्थित कालसेन बाबा मंदिर परिसर स्थित बुधवार को निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सीतापुर आंख अस्पताल के डॉक्टर पुनीत टंडन ने अपने स्टाफ के साथ मरीजों का चेकअप किया जिसमें 250 मरीजों का चेकअप हुआ एवं 70 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ। जिसमें20 मरीज आयुष्मान योजना के तहत और 50 मरीजों का ऑपरेशन समाजसेवियों ने आपसी सहयोग से व्यवस्था की।व्यवस्था करने वालों में सेहरामऊ ग्राम प्रधान माया देवीए अध्यक्ष सहकारी क्रय विक्रय समिति शाहजहांपुर अनिल कुमार सिंहएनिलय कुमार सिंहए राजन सिंह सोमवंशीए अमित प्रताप सिंहएपदम सिंहएचीनी तिवारीए देवेन्द्र पाल सिंहएआदि लोगों के सहयोग से 50 लोगों के ऑपरेशन की व्यवस्था की गईएडॉ पुनीत टंडन के साथ उनके सहयोगी अमरपाल सिंहए सुनील वर्माए पीके मिश्राए रविएप्रदीप आदि स्टाफ मौजूद रहा और सभी मरीजों को निशुल्क दवाई व चश्मा वितरित किए गए 70 लोगों को चयनित कर के आज ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा।