बबेरु/बाँदा। जेपी शर्मा इंटर कालेज बबेरु में निर्धन छात्र सहायता कोष से 300 छात्र व छात्राओं को ब्लेजर व स्वेटर का कार्यक्रम किया गया। स्वेटर वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी रामाश्रय यादव व प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार सिंह व एस आई वीरेंद्र सिंह द्वारा वितरण का कार्यक्रम किया गया।
मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ठंड से बचने के ब्लेजर व स्वेटर का वितरण किया गया।बच्चे पढ़ लिख कर अपनी अलग पहचान बनाये।और विद्यायल का नाम रोशन करें।बच्चों व विद्यालय परिवार को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
विशिष्ट अतिथि कोतवाली प्रभारी रामाश्रय यादव ने बच्चों से कहा कि जीवन में अनुशासन ही देश को महान बनाता है।पुलिस बेटियों की सुरक्षा के लिए हर समय तत्पर है।विद्यालय परिवार को जमकर सराहा।इस दौरान ब्रजेश शुक्ला, ओमप्रकाश निगम, पारस प्रजापति, विवेक कुमार गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता, विनय श्रीवास्तव, दशरथ, नरेन्द्र, शिवप्रसाद धुरिया, दिनेश ,धर्मेंद्र सहित शिक्षक मौजूद रहे।