निरीक्षक रामस्वारथ शुक्ला सहित विद्यालय के प्रधानाचार्या व शिक्षकगण उपस्थित रहे



 

 श्रावस्ती|  स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम के तहत पुलिस अधीक्षक की पत्नी द्वारा राजकीय विद्यालय में जाकर शिक्षण कार्य का लिया जायजा व 01 बैडमिंटन किट, 44 टी-शर्ट, 01 कैरम बोर्ड वितरित किया गया| 

जनपद श्रावस्ती में स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) कार्यक्रम के अंतर्गत संचालन की गुणवत्ता जांचने के लिए वृहस्पतिवार को 26 दिसंबर 2019 को श्रीमती अंशुल सिंह पत्नी पुलिस अधीक्षक  अनूप सिंह द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा में जाकर छात्राओं से वार्तालाप कर शिक्षण कार्य का जायजा लिया गया, महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में महिला हेल्पलाइन नंबर-181, वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी-112 आदि नम्बरों के बारे में जानकारी दी गयी तथा खेल को बढ़ावा देने के लिए छात्राओं को 01 अदद बैडमिंटन किट (मय नेट,पोल), 01 अदद कैरम बोर्ड व 44 अदद टी-शर्ट वितरित किया गया। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक रामस्वारथ शुक्ला सहित विद्यालय के प्रधानाचार्या व शिक्षकगण उपस्थित रहे।

इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर डा0 जंग बहादुर यादव, क्षेत्राधिकारी जमुनहा,इकौना  हौसला प्रसाद के कुशल नेतृत्व में समस्त थाना,चौकी,हल्का प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले बैंको की चेकिंग कर बैंक में लगे सीसीटीवी,सायरन व संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग की गई तथा बैंक में उपस्थित लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी व जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया गया।