नुमाइष पंडाल में रियलिटी शो टीवी कलाकारों की नाइट आयोजित 


इटावा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समृद्ध रहने वाला इटावा महोत्सव अपने पूरे उत्कर्ष पर है, ऐसे में बुधवार की रात रियलिटी शो टीवी कलाकारों की नाइट आयोजित की गई। सर्द रात में भी बड़ी संख्या में लोग छोटे परदे के बड़े कलाकारों को देखने के लिए महोत्सव पंडाल में जुटे रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष डीएम जेबी सिंह, उनकी पत्नी अंजू सिंह, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्यों व संयोजक संजय शर्मा व प्रबंधक होटल अमर आशियाना द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। संयोजक संजय शर्मा ने मुख्य अतिथि का शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की शुरुआत एंकर निकिता राजपूत ने अपने अनोखे अंदाज इटावा के युवाओं को जगाने के साथ किया। महोत्सव मंच पर उन्होंने सबसे पहले लखनऊ की आवाज शुग्रा खान को आवाज दी।  जिन्होंने अपनी मदमस्त अदाओं के साथ मशहूर गीत आओ हुजूर तुमको सितारों में ले चलूं, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर जब नजर से मिलाई मजा आ गया, लैला में लैला जैसे गीतों के साथ लोगों को झूमने पर मजबूर किया। मंच पर आए कानपुर के हास्य कलाकार राजन श्रीवास्तव ने अनोखे अंदाज में इटावा की बोली और शादी में होने वाले नागिन डांस पर लोगों को जमकर गुदगुदाया। पुणे की आवाज श्रेयशी पाओगी ने हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते तेरे बिना क्या वजूद मेरा, गाना घूमर रमवा पधारो म्हारे देश से खूब तालियां बटोरी। देश विदेश में डांस की पहचान बन चुके एमजे फाइव ग्रुप के कलाकारों ने मंच पर तुझे देखा तो यह जाना सनम एक जैसे कई गीतों पर कंटेंपरेरी डांस स्टेप से लोगों को दीवाना बनाया। द वॉयस ऑफ इंडिया स्टार बाल गायिका निष्ठा शर्मा ने अपनी सुरीली आवाज में मेरे रश्के कमर , सोचता हूं कि वह कितने मासूम थे जैसे गीतों से माहौल बदल दिया। मंच पर इन कलाकारों की प्रस्तुति लोगों को उनका दीवाना बना गई। देर रात इन कलाकारों ने मोबाइल फ्लैशलाइट के जरिए भी लोगों के साथ रिदम मिलाकर मंच पर धमाल मचाया। अंत में डीएम जेबी सिंह ,एसडीएम सदर सिद्धार्थ, संयोजक संजय शर्मा ने कलाकारों का शॉल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लेने वालों में सीएफओ तबारक हुसैन, एसडीएम सत्य प्रकाश मिश्रा, डीआइओएस राजू राणा, डॉ. मुकेश यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे।