पाल स्मारिका का विमोचन हुआ संपन्न 


पुरवा-उन्नाव। अखिल भारतीय पाल महासभा की जनपद इकाई द्वारा स्थानीय गेस्ट हाउस वृद्धाश्रम पी डी नगर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक राजाराम पाल ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सदर विधायक प्रतापगढ़ राज कुमार पाल एवं महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री व राष्ट्रीय समाज पार्टी के संस्थापक महादेव जानकर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। पाल महासभा द्वारा संकलित पाल स्मारिका का विमोचन मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा किया गया। इसके अलावा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्रओं को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर मुख्य अतिथि द्वारा  सम्मानित किया गया। इसके पश्चात उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहाकि जो समाज शिक्षित होता है, वही विकास करता है। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि के अलावा गौतम बुद्ध नगर से पधारे ब्रह्म प्रकाश पाल, अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र पाल, त्रिवेणी पाल, शिवसागर पाल राष्ट्रीय समाज पार्टी के संस्थापक व महाराष्ट्र सरकार में रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री महादेव जानकर ने भी जन सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन कर रहे एवं समाजसेवा हेतु ग्राम विकास अधिकारी पुत्तन लाल पाल को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष राजाराम पाल ने गैर जनपदों से पधारे मुख्य अतिथि एवं जनपद के कोने कोने से पधारे पाल समाज के लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए सभी आयोजकों की खुले मन से प्रशंसा की। इस अवसर पर पाल सभा के जिलाध्यक्ष रामसजीवन पाल, पुष्पेन्द्र पाल, रामाधीन पाल, सर्वेश, संतोष, रामकिशोर पाल, स्मारिका के संपादक राघवेन्द्र पाल, मनोज पाल, शैलेन्द्र पाल, जितेंद्र पाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।