पराली को खेतों में सड़ाना उर्वरा शक्ति बढ़ाने मेे लाभकारी- अवधेष सिंह


रायबरेली। कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता अभियान के तहत जनपद स्तरीय दो दिवसीय किसान रबी कृषि उत्पादकता गोष्ठी व मेला का आयोजन कृषि भवन मे  किया गया। जिले के प्रथम नागरिक जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेष सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए पराली को न जलाने की सलाह देते हुए किसानों से अपेक्षा की गई कि जिन किसान भाइयों के पास अधिक मात्रा में है एकत्र कर ले, जिससे कि उसे गौषालाओं में भेजा जा सके तथा यह भी सलाह दी कि खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिये पराली को खेतों में सड़ाना लाभकारी सिद्ध होगा। उप कृषि निदेषक एच0एन0 सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में किसानों को विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र दरियापुर के कृषि वैज्ञानिक डा.आर.के. कनौजिया द्वारा रबी फसलों में लगने वाले खरपतवार की रोकथामा के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। इसी क्रम में डा.ए.के. तिवारी द्वारा बागवानी में लगने वाले रोग की रोकथाम के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई। डा. गोविन्द सिंह प्रभारी मृदा परीक्षण प्रयोगषाला द्वारा फसलो के आवष्यक पोषक तत्ब उनकी कमी के लक्षण व मृदा परीक्षण की विस्तृत जानकारी दी गई। किसान मेला एवं गोष्ठी में, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अजेन्द्र सिंह एस.एम.एस. दिनेष पाल, षिवचेतन टी.ए. आर.पी. गुप्ता टी.ए.समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों के साथ साथ हजार की संख्या से ज्यादा कृषक उपस्थित थे। अन्त में उप कृषि निदेषक, रायबरेली द्वारा धन्यवान ज्ञापित करते हुए उक्त मेला एवं गोष्ठी का समापन किया गया।
------------------------------------