परंपरागत तरीके से आयोजित हुआ तकिया मेला


पाटन-उन्नाव। हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक वाले तकिया मेला में परंपरागत तरीके से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिला अधिकारी दयाशंकर पाठक ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। भारतीय सांस्कृतिक आल्हा मंडल नई दिल्ली द्वारा आल्हा महोत्सव का आयोजन मेला कैंप पर किया गया लोकगीत आल्हा गायन में कई जनपदों से आए आल्हा गायक ने सुंदर प्रस्तुति की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इसी कड़ी में जिला विज्ञान के तत्वाधान में कठपुतली नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें अंधविश्वास पर आधारित कार्यक्रम के साथ स्वच्छता पर्यावरण व प्रदूषण को दूर भगाने संबंधी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कठपुतली का उक्त कार्यक्रम नारायण पटेल ग्रुप लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी बीघापुर दयाशंकर पाठक मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर राजेश कुमार प्रजापति नायब तहसीलदार सुदीप कुमार त्रिपाठी अधिवक्ता शेर बहादुर सिंह पेशकार नंदू पुत्तन बाबू आदि लोग उपस्थित रहें।