पसंद की सीट न मिलने से विमान में ही धरने पर बैठी प्रज्ञा ठाकुर 0-20 मिनट लेट हुई फ्लाइट


नईदिल्ली,22 दिसंबर (आरएनएस)। बीजेपी सासंद प्रज्ञा ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार प्रज्ञा स्पाइस जेट के विमान से दिल्ली से भोपाल आते वक्त पसंद की सीट न मिलने से नाराज हो गईं और विमान में ही धरने पर बैठ गई। एयरपोर्ट डायरेक्टर के अनुरोध पर करीब 20 मिनट बाद विमान से उतरीं। और फ्लाइट 20 मिनट लेट हो गई। उन्होंने इस दौरान सीट को लेकर क्रू मेंबर के साथ बहस की। उन्होंने आरोप लगाया कि जो सीट उन्हें दी गई थी, विमान में दाखिल होने के बाद उसे बदल दिया गया। जब उन्होंने इसे लेकर नाराजगी जताई तो क्रू मेंबर्स ने उसे बदलने से इंकार कर दिया।
स्पाइस जेट के स्टाफ के साथ हुई बहस के बाद वो किसी तरह भोपाल तो पहुंची, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्होंने विमान से उतरने से इंकार कर दिया। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्पाइसजेट के स्टाफ यात्रियों पर खराब व्यवहार करने का आरोप लगाया। 20 मिनट तक वो विमान में ही बैठीं रहीं। शिकायत मिलने के बाद एयरपोर्ट डायरेक्टर वहां पहुंचें और उन्होंने बीजेपी सांसद को मामले की जांच का आश्वासन दिया है। इसके बाद वो विमान से उतरने को तैयार हुई। एयरपोर्ट पर उन्होंने स्पाइसजेट के स्टाफ के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
००