मवई अयोध्या।नागरिकता संशोधन बिल के मद्देनजर क्षेत्र मे शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य को लेकर पटरंगा थाना प्रांगण में गुरुवार को एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह व रुदौली सीओ धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई।नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने को लेकर देश के कई हिस्सों में हुए प्रदर्शनों से सबक लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार गुरुवार को पटरंगा थाना प्रांगण में एसपीआरए शैलेंद्र कुमार सिंह व रुदौली सीओ धर्मेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक के दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि यह कानून किसी भी भारतीय हिंदू मुसलमान आदि को प्रभावित नही करेगा। नागरिकता संशोधन विधेयक के बारे में अराजक तत्वों द्वारा भ्रांति फैला कर लोगों को भड़का कर अशांति फैलाने की कोशिश की जा रही है उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी के बहकावे में न आकर शांति बनाए रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।मवई थाने में भी पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें मवई थानाध्यक्ष चंद्रभान यादव ने वंहा मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील और कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे।उन्होंने कहा यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिये है।किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस क़ानून में नही है। इस अवसर पर बैठक में हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह एसआई अभिषेक त्रिपाठी एसआई पवन राठौर एसआई द्रवेश त्रिवेदी रमेश पांडेय संतोष कुमार राम लौटन विनय कुमार व दर्जनों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व संभ्रांत लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
पटरंगा व मवई में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर पीस कमेटी की बैठक संपन्न