पीस कमेटी की बैठक मे शांति व्यवस्था बनायें रखने की अपील


महराजगंज रायबरेली। क्षेत्र मे आपसी भाईचारे एवं सदभाव को बनाए रखने एवं नागरिक संशोधन अधिनियम की भ्रांतियों को दूर करने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी विनय सिंह की अध्यक्षता मे तहसील परिसर सभागार मे पीस कमेटी की बैठक आहूत की गयी। आयोजित तहसील स्तरीय बैठक मे तीनो ब्लाकों के प्रधान, कोटेदार, बीडीसी, सभासद, व्यापारी एवं प्रबुद्धजन भारी संख्या मे उपस्थित रहे। इस दौरान मौलवियों इमाम सहित मुस्लिम समाज की भी सहभागिता रही। आयोजित बैठक मे सभी सदस्यो ने एक स्वर मे शांति व्यवस्था बहाली मे प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नागरिक संशोधन अधिनियम पर बोलते हुई उपजिलाधिकारी विनय सिंह ने भ्रम की स्थिति साफ करते हुए कहा की इस बिल से देश के नागरिको की नागरिकता पर कोई प्रभाव नही पड़ेगा। वही तहसीलदार विनोद सिंह ने बैठक को संबोधित कर कहा की सीएए मे किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून मे नही है। कोतवाली परिसर मे भी प्रबुद्धजनों की बैठक आहूत की गयी जहां कोतवाल लालचंद सरोज ने लोगो से अपील कर कहा कि क्षेत्र मे अराजकता फैलाने वालो की सूचना तत्काल पुलिस को दंे। क्षेत्र मे एकता की मिसाल बना गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखे। इस दौरान सभासद शकील मंसूरी, फिरोज अहमद, कौसर, अंकुर गुप्ता, अधिवक्ता ज्योति प्रकाश अवस्थी, प्रदीप श्रीवास्तव, मनीष तिवारी,प्रधान कुन्नू ज्योना, मोहनलाल जमोलिया, शत्रुहन वर्मा, रविराज सिंह, जयप्रकाश साहू, व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन साहू, श्री साई नाथ सेवा समिति अध्यक्ष सुनील मौर्य, विमल रस्तोगी, सुधीर साहू, करणी सेना जिला अध्यक्ष ऋषि सिंह, अजीत सिंह सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।