पूर्व जिलाजीत व मीट कारोबारी के घर में चोरी 


इटावा। कोतवाली क्षेत्र के शाहकमर मोहल्ला स्थित पूर्व जिलाजीत और मीट कारोबारी के घर में चोरी हो गई। चोर दो बेटियों के दहेज के लिए जोड़ कर रखा जेवर समेत करीब छह लाख रुपये कीमत के जेवरात व ५० हजार रुपये की नगदी चोरी कर ले गए। पुलिस को तहरीर दे दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के शाहकमर मोहल्ला निवासी सईद कुरैशी मीट सप्लाई का काम करते हैं और पत्नी बच्चों के साथ उक्त मोहल्ला में रह रहे हैं। सईद ने बताया कि गुरुवार तड़के उनकी बेटी नमाज अदा करने के लिए उठी तो उसने एक कमरे का सामान बिखरा हुआ देखा। बेटी ने घर के लोगों को जगाया। तो पाया कि अलमारी खुली पड़ी है और जेवर गायब हैं।
उन्होंने बताया कि गत बुधवार को वह परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने गए थे। रात करीब साढ़े दस बजे तक लौट आए थे। घर के सदस्य अलग अलग कमरों में सोए हुए थे। जिस कमरे में चोरी हुई। उसमें किशोर उम्र का छोटा बेटा सोया हुआ था। सईद ने बताया कि पता नहीं कि चोरों ने उसे कुछ सुंघा दिया या क्या किया कि उसे कुछ आहट नहीं हुई। उन्होंने बताया कि दो बेटियों की शादी की तैयारियां कर रहे हैं। उनके जेवर बनवाए थे। इसके अलावा उनकी पत्नी के जेवर रखे थे। चोर जंजीर, हार, अगूंठियां, चांदी के जेवर और 50 हजार रुपये ले गए।
सईद पहलवान ने चोरों के छत से आने की आशंका जताई है। कहा कि एक मंजिला मकान है। आशंका है कि जब वह परिवार के साथ शादी में शामिल होने गए, तभी चोर छत के रास्ते घर में घुस आए होंगे। सर्दी की वजह से सभी लोग दरवाजा बंद करके सो गए। चोर वारदात को अंजाम देकर मुख्य दरवाजे से बाहर निकले हैं। उन्होंने बताया कि घर के पास मौजूद कुछ सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं। जिनमें एक बाइक से कुछ लोग जाते दिख रहे हैं। गुरुवार सुबह हंड्रेड डायल को सूचना दी। पुलिस मौके पर आई, कुछ फोटो खींचे और चली गई। वह कोतवाली में चोरी की तहरीर दे आए हैं। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।