अयोध्या। शहर के लक्ष्मी राज होटल पर सीओ अरविन्द चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस ने छापा मारा और दो कमरे से कोचिंग में पढ़ने वाले दो युगल प्रेमियों को आपत्तिजनक स्थिति में बरामद किया वहीं एक कमरे से कंडोम भी बरामद किये गये हैं। क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया ने बताया कि दूरभाष पर सूचना मिली थी कि मोतीबाग स्थित लक्ष्मीराज होटल के कमरे में अय्यासी की जा रही है पुलिस ने बिना देर किये होटल पर छापा मारा और दोनो प्रेमी युगलों को आपत्तिजनक स्थिति में बरामद किया। पूंछतांछ करने पर पकड़े गये युगलों ने बताया कि वह शहर के एक कोचिंग में पढ़ते हैं। सीओ अरविन्द चौरसिया ने बताया कि चूंकि पकड़े गये प्रेमी युगल छात्र-छात्रा हैं इसलिए उनके भविष्य को देखते हुए उनके माता-पिता को बुलाकर उनके हवाले कर दिया गया है। इनके विरूद्ध किसी तरह की कोई विधिक कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि चूंकि यह सूचना मिली है कि लक्ष्मी राज होटल अय्यासी का अड्डा लम्बे समय से बना है विशेषज्ञ से विधिक सलाह ली जा रही है सलाह मिलने के बाद सम्बन्धित धाराओं में होटल मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी और होटल का लाइसेंस कैंसिल कराया जायेगा।