पुलिस उप महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस बल के साथ किया गया रूट मार्च




मीरजापुर। पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्यांचल परिक्षेत्र व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संयुक्त रूप से क्रिसमस पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था व जनपद मे शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टि से, असमाजिक  व अफवाही तत्वों में भय पैदा करनें तथा अमन पसन्द लोगो में विश्वास बनाये रखनें पुलिस बल के साथ पैदल रूट मार्च किया गया। रूट मार्च में उनके साथ  अपर पुलिस अधीक्षक नगर,थाना प्रभारी को0 शहर, थाना प्रभारी महिला थाना, क्यूआरटी, पीएसी व भारी संख्या में पुलिस बल  उपस्थित रहे।रूट मार्च संकटमोचन सें आरम्भ कर शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ,जो संकटमोचन,वासलीगंज,घण्टाघर,त्रिमुहानी,टेढीनीम घुरहट्टी, इमामबाड़ा,हथिया फाटक से मुकेरी बाजार पर समाप्त किया गया। रुट मार्च कर रहे अधिकारियों ने जनता से सम्पर्क करते हुए लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण व आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील किया और अफवाहों पर ध्यान न देने व किसी भी प्रकार से अराजकता पैदा करने वाले की सूचना पुलिस को देने तथा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट,मैसेज, विडियो, फोटे न शेयर करने की अपील किया। साथ ही बताया कि पुरे जनपद मे धारा 144 लागू है, किसी भी प्रकार से अराजकता करने वालो के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।