प्याज व नकदी चोरी करने वाले होमगार्ड जेल भेजे


मैनपुरी। थाना किशनी की कुसमरा चौकी क्षेत्र के यादवनगर चौराहा स्थित एक सब्जी की दुकान की जंजीर में लगा ताला तोड़कर प्याज और नकदी चोरी करने वाले दो होमगार्डो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनो होमगार्ड की ड्यूटी दुकानों की सुरक्षा में लगाई गई थी।
ज्ञात हो कि थाना किशनी की कुसमरा चौकी क्षेत्र के यादव नगर चौराहा पर सोमवार की रात्रि होमगार्ड जितेंद्र सिंह और कलेक्टर सिंह यादव निवासी ग्राम बरा थाना बेवर ड्यूटी कर रहे थे। रात्रि में दोनों ने एक दुकान की जंजीर में लगा ताला तोड़ कर किलो प्याज और 7450 रुपये की नकदी चोरी कर ली थी। मंगलवार की सुबह दुकानदार को जब जानकारी हुई तो उसने पास ही एक दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कियें जिसपर दोनो होमगार्डों की करतूत सामने आई थी। पीडि़त की ओर से कुसमरा चौकी पर तहरीर दी गई थी। लेकिन पुलिस जांच की बात कहते हुए मामला दर्ज करने से बच रही थी। वहीं होमगार्डों की ओर से भी पीडि़त पर समझौता का दबाव बनाया जा रहा था। देर रात जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने सीसीटीवी फुटेज चैक कियें जिनमें होमगार्डो की भूमिका संदिग्ध लगी जिसपर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी होमगार्ड जितेंद्र सिंह व कलक्टर सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली। कुसमरा चौकी इंचार्ज विजय वर्मा चंदेल ने दोनो होमगार्डो को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।