राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में झटके 5 गोल्ड मेडल 


रायबरेली। ललितपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तर प्रदेश खेल विकास संघ एवं ललितपुर खेल विकास संघ के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय ओपेन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 20 से 22 दिसम्बर ललितपुर (बुंदेलखंड) में सम्पन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में रायबरेली के 4 खिलाडि़यों ने प्रतिभाग किया जिसमे पी०ए०सी० स्थित रायबरेली कराटे क्लब के 4 खिलाडि़यों ने बेहतर प्रदर्शन कर 5 गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रायबरेली पहुँचते ही सभी खिलाडि़यों का किया गया जोरदार स्वागत। इस मौके पर जिला कराटे संघ महासचिव राकेश कुमार गुप्ता ने सभी गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडि़यों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भी वह बेहतर प्रदर्शन कर रायबरेली कराटे क्लब व अपने प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर रायबरेली कराटे क्लब संस्थापक एवं प्रशिक्षक आशीष जायसवाल ने सभी प्रतिभागियों को भविष्य के प्रति शुभकामानाएं देते हुए कहा कि खेलकूद हमारे शिक्षा का ही एक अंग है। और बताया कि जूडो प्रतियोगिता में 31 कि०ग्रा० भार वर्ग में ध्रुव मौर्या गोल्ड मेडल व ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर 32 कि०ग्रा० भार वर्ग में ध्रुव मौर्या गोल्ड मेडल, अंडर 50 कि०ग्रा० भार वर्ग में जितेंद्र सिंह गोल्ड मेडल एवं अंडर 55 कि०ग्रा० भार वर्ग में प्रदीप कुमार मौर्या गोल्ड मेडल वहीं अंडर 14 आयु वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता में (विजेता भदोही टीम से ) शिवम श्रीवास्तव गोल्ड मेडल जीता  और बताया कि जनवरी माह में होने वाले राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में सभी खिलाडि़यों का चयन हुआ है जो कि यह 16 और 17 जनवरी हरदोई में होगा। जिसमे  रायबरेली कराटे क्लब के सभी मेडलिस्ट खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस मौके पर रायबरेली कराटे क्लब संरक्षक जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को हर उम्र में कोई न कोई खेल खेलते रहना चाहिये। इससे मनुष्य का मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहता है। और कहा कि जिन्होंने खेल को कैरियर बना लिया वे देश और दुनियां में नाम रौशन कर रहे है। इस मौके पर संतोष,उत्कर्ष आनंद जायसवाल, आशुतोष पाण्डेय, युवराज सिंह, सिवी यादव, जान्हवी जायसवाल, वैष्णवी जायसवाल, पारुल यादव, निशा यादव, सुजल सिंह, मोनू यादव, रघुवंश राज श्रीवास्तव, तनु सिंह आदि खिलाड़ी मौजूद रहे।