राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विकास ने पाया तृतीय स्थान

फिरोजाबाद। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में 47 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मेरठ में किया गया। जिसमें जनपद के एक छात्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। 
जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीतू गोयल के निर्देशन में जनपद फिरोजाबाद के तीन विद्यार्थियों ने जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के साथ प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में प्रदेश के 16 मण्डलों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें आगरा मण्डल के जनपद फिरोजाबाद से राजकीय हाई स्कूल करहरा के छात्र गोविन्द कुमार ने जूनियर वर्ग स्थिर में सतत कृषि पद्धति ,कृषक इण्टर कॉलेज पचोखरा की छात्रा कु अंजली पाठक ने जूनियर वर्ग स्थिर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता एवं श्री एम डी जैन इण्टर कॉलेज के छात्र विकास कुमार ने जूनियर वर्ग क्रियाकारी वर्ग संसाधन प्रबंधन में अश्वनी कुमार जैन के साथ प्रतिभाग किया था।
जनपद के विकास कुमार ने राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में अपने वर्ग एवं विषय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के अधिकारी संदीप द्विवेदी ,मेरठ इंजीनियरिंग कॉलेज के सुशील कुमार एवं अन्य के द्वारा विकास कुमार को कांस्य पदक,प्रमाण पत्र ,ट्रॉफी,गोविन्द कुमार,कु अंजली पाठक एवं अश्वनी कुमार जैन को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमती रीतू गोयल ने विकास कुमार एवं सभी को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की