राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम अन्तर्गत जेल में हुआ कार्यशाला का आयोजन


बाराबंकी। जिला कारागार मे मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र संख्या-27756, दिनांक-28 दिसम्बर के अनुक्रम मे जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वाधान मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत राष्ट्रीय तम्बाकू नियन्त्रण कार्यक्रम व्तपमदजंजपवद व िस्ंू म्दवितबमउमदज च्मतेवददमसे की अभिमुखीकरण/प्रशिक्षण कार्यशाला/गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में उपस्थित लगभग 250 बन्दियो एवं कारागार कर्मियो को तम्बाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव, तम्बाकू के प्रकार एवं तम्बाकू छोड़ने के लाभ, तम्बाकू नियन्त्रण एवं रोकथाम सम्बन्धित पम्पलेट, स्वास्थ्य कार्यकर्ता गाइड बुकलेट व डायरी का वितरित तथा सरकार द्वारा बनाये गये नियम कानून एवं धाराआंें के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर जेल अधीक्षक आर0के0जायसवाल, डा0 महेन्द्र सिंह, विनोद कुमार पाल, अहमद अब्बास, संजय, राकेश, रमेन्द्र कुमार, सोनम श्रीवास्तव, आशु श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार रंजन, जेलर संतोष कुमार, डिप्टी जेलर राजेश कुमार वर्मा, आशुतोष मिश्रा, श्रीमती आशा पाण्डेय मौजूद रहे। 
फोटो न0-8