सखी-सहेली प्रशिक्षण शिविर में दी गई पोषणता की जानकारी 



गोला, गोरखपुर ।   

 

बाल विकास परियोजना के तत्वाधान में पोषणता अभियान के तहत तीन दिवसीय सखी-सहेली प्रशिक्षण शिविर में पोषणता की जानकारी दी गई । जिसके तहत पहले दिन 11 से 14 आयु वर्ग की कुल 12 किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी विशेष प्रशिक्षण देकर खुद व सहेलियों की देखभाल करने के लिए दक्ष बनाया गया। 

 

                प्रशिक्षण के प्रथम दिन शिविर को बतौर मुख्य अतिथि एडीओ पंचायत शैलेष राय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाया जाए। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्रों के चयनित किशोरियों को जीनव कौशल विकास प्रशिक्षण देने की योजना हैं। इसके तहत किशोरियों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सिलाई कटाई आदि के क्षेत्र में उनकी रुचि के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 

        सीडीपीओ सुमन गौतम ने प्रशिक्षित किशोरियों से कहा कि आपको आगे चल कर घर से लेकर समाज तक की जिम्मेदारिया उठानी है। खुद जब तक स्वस्थ्य नहीं होगी तब तक दूसरों की जिम्मेदारियों का निर्वहन कैसे संभव होगा। उन्होंने सभी से प्रशिक्षण में प्राप्त जानकारियों को सहेलियों से भी शेयर करने को कहा।इस दौरान गोला क्षेत्र के विभिन्न गांवो से आयी 12 किशोरियों ने प्रशिक्षण लिया।

             इस दौरान प्रमुख रूप से सुपरवाईजर कमला सिंह,चन्द्रकला त्रिपाठी,सबिता दूबे,गुलाबी देवी,मनोरमा सिंह,माया सिंह,ईशरावती देवी सहित तमाम आंगनवाणी कार्यकत्री मौजूद थी।