समस्या समाधान परिवार ने गरीब, असहाय और जरूरतमंदों को बांटे गर्म कपडे


गोला गोकर्णनाथ, खीरी। भीषण ठंड के मौसम में समस्या समाधान परिवार द्वारा निर्धन, गरीब, असहाय व जरूरत लोगों को गर्म कपड़े व कम्बल वितरित किए गये। छठा वस्त्र वितरण कार्यक्रम पूर्व सभासद गंगादेवी गुप्ता, संरक्षक पटेल अशोक कनौजिया व उनकी पत्नी पटेल शिखा कनौजिया ने ग्रुप के सदस्यों के साथ बुधवार को अशोक चौराहा, पौराणिक शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, गौशाला के पास बाल्मीक बस्ती, मोहम्मदी रोड पटेल चौराहा, काशीराम कालोनी, भुडवारा, मूडा विश्नू, अलियापुर, में गरीब, असहाय, निर्धन व जरूरतमंदों को गर्म कपड़े, टोपे, मोजे, कंबल आदि वितरित किए। इसके बाद रात में भ्रमण कर रिक्शा चालकों व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीज और उनके तीमारदारों को कम्बल वितरित किए। ग्रुप संचालक रजनीश गुप्ता ने बताया कि ठंड के मौसम में पिछले 6 वर्षों से वस्त्र वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। इस बार अमेरिका, मलेशिया के साथ-साथ अपने देश के लोगों ने  बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।जिसकी वजह से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंदो को भीषण ठण्ड मे राहत पहुंचा सके।
इस मौके पर निधि शुक्ला, सौरभ सिंह परमार, बीना सिंह, रचना सक्सेना, रीना सिंह, चंद्रप्रकाश मौर्य, दिलीप निषाद, प्रदीप कुमार, जुनैद अहमद इराकी, सुधीर गुप्ता, रोहित तिवारी 
अंजली सिंह, नेहा गुप्ता, अनुराधा बंसल, श्वेता सिंह, अंजू गुप्ता, कृषांग गुप्ता, अमोलक सिंह जोशन, अनुरुद्ध गुप्ता आदि मौजूद रहे।