सर्द हवाओं से कांपे लोग, कस्बे में अभी तक नहीं जले अलाव


 

अजीतमल/औरैया

 

अजीतमल तहसील क्षेत्र के कस्बा अनन्तराम में बुधवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहा। पूरे दिन सूर्यदेव लुकाछिपी का खेल खेलते रहे। ठंडी हवाओं से मौसम सर्द हो गया। लोग सर्दी से बचने के लिए घरों में छिपे रहे। वहीं अभी तक सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न जलने से बेसहारा और निर्धन लोगों को सर्दी से ठिठुरना पड़ रहा है।सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। कभी सूर्य देव नजर आते तो कभी बादलों की ओट में छिप जाते। साथ ही शीत लहर चलने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हो गए। वहीं गली-मोहल्लों में लोग एकत्र होकर अलाव जलाकर बैठे रहे और सर्दी से बचाव करते रहे। सबसे अधिक बुरा हाल उन गरीबो का है ऐसे लोग कूड़ाकरकट बीनकर आग सेकते नजर आए।ग्राम पंचायत अनन्तराम व प्रशासन द्वारा जलाए जाने वाले अलाव अभी तक शुरू नहीं कराए गये हैं। जबकि पूर्व में माह नवंबर में ही अलाव जल जाया करते थे। किंतु अभी तक कोई अलाव नही जलवाए गए है। ग्राम पंचायत के सार्वजनिक स्थानों पर अभी तक अलाव न जलने से बेसहारा, निर्धन और सड़कों पर रहकर गुजर बसर करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।