सर्दी से बचाव कज लिए एसडीएम ने गरीबों को बांटे कम्बल 


उरई (जालौन )। शासन द्वारा गरीब, असहाय लोगों को शीत लहर से राहत देने के उद्देश्य से आज प्रारम्भिक चरण में कालपी तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में लगभग 750 कम्बलों का वितरण प्रथम दिवस में किया गया। वही ग्राम पाली में उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने ग्राम प्रधान की मौजूदगी में स्वंय निराश्रितों को कम्बल वितरित किए हैं।
उपजिलाधिकारी कौशल कुमार ने शासन द्वारा प्राप्त गरीब,असहाय व निराश्रितों तक कम्बल पहुंचाने के लिए तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी के निर्देश पर कालपी तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में प्रारम्भिक चरण में प्रथम दिन लेखपालों द्वारा हड़ताल पर होने के बाबजूद कानूनगो व अमीनों की मदद से कालपी तहसील क्षेत्र के जोल्हूपुर मोड़,रायड, देवकली, हीरापुर, मैनूपुर, मंगरौल, पडरी, नरहान, उसरगांव, आटा, चमारी, सन्धी, इटौरा सहित तहसील क्षेत्र के अधिकांश गांवों में तकरीबन साढ़े सात सौ कम्बलों का वितरण किया गया। वही उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार ने कदौरा विकास खण्ड के इंटीरियल ग्राम पाली में पहुंचकर ग्राम प्रधान की मौजूदगी में गरीब व निराश्रितों को कम्बल वितरित किए गये। वही तहसीलदार शशिविंद द्विवेदी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रत्येक गांव में 10-10 कम्बल पहुचाये गये हैं तथा कौशिश की गई है कि पात्र व्यक्तियों तक ही कम्बल पहुंचे।