स्ेाध लगाकर 25 हजार की चोरी


 जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी पुलिस चौकी अंतर्गत सेनापुर गांव में धीरज विश्वकर्मा  पुत्र डा0 रामलौटन विश्वकर्मा  के दुकान में सेध लगाकर चोरो ने 25 हजार से अधिक की चोरी की घटना अंजाम दिया।  बताते है कि डा0   विश्वकर्मा अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए अपनी खुद की दवा की दुकान चलाते है।  रोज की भली भांति अपनी दुकान को बुधवार को देर सांय बंद कर  ाोड़ी ही दूर घर जाकर खाना खा कर सो गये । गुरूवार को रोज की भांति सुबह 5 बजे जब दुकान पर आये तो दीवार में सेंध लगी देख उनके  पैरो से जमीन खिसक गई । चोरी की खबर से पूरे गॉव में दहशत का माहौल है । चोरो ने खेत में बोये  रहर के रास्ते दीवाल में सेध लगाकर दुकान में रखी इन्वर्टर, बैट्री दुकान में रखा 2000 रुपये सहित 25 हजार रुपये लेकर चम्पत हो गये। घटना कीइ जानकारी तत्काल पुलिस को सूचना दे दी गई । पुलिस मौके पर पहंुचकर मौके का जायजा लेने के बाद लौट गयी।