सीएए पर फैलाए जा रहे भ्रम व अफवाहों से बचने की जरूरत : एसडीएम 


 

गोरखपुर । 

 

जिले में अमन चैन बनाए रखने के लिए गुरुवार को 

जनपद के गगहा, गीडा, बांसगांव, कौड़ीराम समेत विभिन्न थानों में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठकों में भारी तादात में हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित रहे। जिसमें नागरिकों को नागरिकता संशोधन कानून के बारें में विस्तार से जानकारी देकर किसी भी तरह के फैलाए जा रहे भ्रम व अफवाहों से बचने की अपील किया गया । 

बांसगांव थाने के कौड़ीराम चौकी पर आयोजित 

बैठक को संबोधित करते हुए बांसगांव के 

उपजिलाधिकारी पंकज दीक्षित व क्षेत्राधिकारी नीतेश सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कुछ उपद्रवी तत्त्वों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है। इस कानून से भारत देश के हिन्दू, मुस्लिम या अन्य किसी भी समुदाय के नागरिक को डरने की कोई जरूरत नही है। सारे जनपद में धारा 144 लागू  है। कोई भी बिना अनुमति के किसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन, सभा आयोजित नही करेगा।  उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर कोई दुष्प्रचार, भ्रामक सन्देश व आपत्तिजनक टिप्पणी न करे जिससे कानून व्यवस्थाऔर आपसी सौहार्द्र बिगड़ने के खतरे उत्पन्न हो। ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी । उन्होंने क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था और सामाजिक सौहार्द्र बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर रमेश तिवारी राहुल त्रिपाठी टकलू बाबा विनय सेठ विश्वभंर पांडेय पाण्डेय संजय सिंह व मृत्युंजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

 

गगहा थाने पर पीस कमेटी बैठक सम्पन्न 

 

गगहा, गोरखपुर ।  गगहा थाना परिसर में थाना प्रभारी जगत नारायन सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी बैठक आयोजित की गई । जिसमें हिंदू-मुसलमान दोनो समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में सहभागिता किया । 

बैठक में थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी भी समुदाय के किसी भारतीय को डरने की जरूरत नही है । और किसी भी तरफ की अफवाह से बचने की अपील किया । इसके साथ अफवाह व भ्रम फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दिया । 

बैठक में  एसएसआई प्रवेश कुमार सिंह एसआई राम प्रवेश सिंह ब्रिकम लछ्मण सिंह सरोज मिश्रा गजेन्दर सिंह गौरव सिंह प्रधान सरितेश मिश्रा गुडडू सिंह बबलू  सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।