शहर में उपद्रव से नगर निगम को 26 लाख से ज्यादा का नुकसान


मेरठ। शहर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की तैयारी में जुटे नगर निगम को हिंसक प्रदर्शन से 26 लाख से अधिक का नुकसान पहुंचा है। हापुड़ रोड और लिसाड़ी रोड पर कुल 628.60 मीटर डिवाईडर क्षतिग्रस्त हुआ है। इतनी दूरी में बड़े पैमाने पर रेलिंग क्षतिग्रस्त की गई है। कुछ रेलिंग मौके से गायब भी हो गई। मुख्य अभियंता ने सर्वे के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। नगर निगम प्रशासन यह रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेजेगा।
नगर निगम के निर्माण अनुभाग की रिपोर्ट में हापुड़ रोड पर 396.60 मीटर डिवाईडर क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि इसी दूरी में 70 फीसद रेलिंग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें रेलिंग का कुछ हिस्सा मौके से गायब भी हो गया है। हापुड़ रोड पर पांच फीट ऊंचा डिवाईडर है। जिसके दो फीट ऊपरी हिस्से को क्षतिग्रस्त किया गया है। रेलिंग की ऊंचाई एक मीटर है। सिटी हॉस्पिटल से कमेले के पुल तक सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। हापुड़ रोड के क्षतिग्रस्त डिवाईडर और रेलिंग को पुराने स्वरूप में लाने के लिए निर्माण अनुभाग ने 20,18,500 रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया है। वहीं, निर्माण अनुभाग की रिपोर्ट में लिसाड़ी रोड पर 232 मीटर डिवाईडर क्षतिग्रस्त हुआ है। जबकि इसी दूरी में 50 फीसद रेलिंग मौके से गायब हो गई है जबकि 50 फीसद हिस्से में रेलिंग टूटी पड़ी है। जिसकी मरम्मत कराकर निगम दोबारा लगाएगा। जबकि गायब रेलिंग के स्थान पर नई रेलिंग लगाई जाएगी।
वहीं नगरायुक्त डा. अरविंद कुमार चौरसिया का कहना है कि नगर निगम को उपद्रव से कुल 26,36,767 लाख रुपये के नुकसान का आंकलन किया गया है। क्षतिग्रस्त डिवाईडर और रेलिंग का मरम्मत कराएंगे। नई रेलिंग भी लगानी पड़ेगी। जिलाधिकारी को यह रिपोर्ट भेजेंगे। डीएम के निर्देश पर नुकसान को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।