शिक्षक समाजसेवी ने 250 गरीबों को वितरित किया कंबल


कोरांव, प्रयागराज। बेसहारा एवं गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई भी पुनीत कार्य नहीं है।असहाय लोगों की मदद करने से कुछ घटता नहीं है बल्कि बढ़ता ही है। यह बातें शिक्षक समाज सेवी विपिन सिंघानिया ने अपने निज निवास पर असहायों को कंबल वितरित करने के दौरान कही। लगातार पांच वर्षों से अपनी दादी मां की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष 23 दिसंबर को कंबल वितरण कर गरीबों की सेवा का बीड़ा उठाए हुए हैं। इस दौरान कुल 250 गरीबों विधवाओं असहाय लोगों एवं विकलांगों को कंबल वितरित कर पुण्य के भागी बने। इस दौरान शिक्षक समाजसेवी के दादा लेखपाल राजधर सिंह भी मौजूद रहे। कंबल वितरण के बाद सभी असहाय व गरीबों को पुण्यतिथि के अवसर पर भोजन भी कराया गया।इस दौरान प्रमुख लोगों की उपस्थिति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 87 ममता पटेल ,लालजी लेखपाल, रामायण प्रसाद लेखपाल, देवराज लेखपाल, इंद्रेश सिंह लेखपाल, धर्मेंद्र मिश्रा शिक्षक , डीके शुक्ला  कोराव सूरज सिंह , शिव शंकर पटेल नगई का पूरा,, श्रीराम कुशवाहा, बाबूलाल तराव, जय सिंह बेस्ट, सुनील पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।