मैनपुरी। शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिला। शिक्षकों ने घिरोर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। शिक्षकों को एसपी ने कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय से मिला शिक्षकों ने बताया थाना घिरोर पुलिस ने एक तमंचा बनाने की अवैध फैक्ट्री बरामद की थी। शिक्षकों ने आगे बताया कि पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री को जिस जगह से बरामद किया था। उस स्थान को बदलकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम ओए दिखा दिया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बहुत ही ईमानदार व्यक्ति है। उनकी छवि को घिरोर पुलिस के द्वारा धूमिल किया जा रहा है। शिक्षकों ने बताया असलाह फैक्ट्री का घटनास्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय ओए दिखाए जाने से शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डेय ने शिक्षकों की बात को गंभीरता से लिया और उन्हें और उन्हें आश्वासन दिया। उसके बाद एसपी अजय कुमार पाण्डेय ने शुरूआती जांच कराने पर घिरोर पुलिस के उपनिरीक्षक को लाईन हाजिर कर दिया है। पुलिस अधीक्षक से भेंट करने वाले शिक्षको में महेंद्र प्रताप सिंह, सत्यदेव सिंह, डॉ0 कमलेश यादव, महेश चंद आर्य, मेघ सिंह, मनोज शाक्य, दिनेश कुमार, विजेंद्र सिंह, दिलीप यादव देवेंद्र यादव, दिनेश चंद्र यादव, सर्वेश कुमार, रत्नेश यादव आदि शिक्षक मौजूद थें।