शुक्रवार की नमाज को लेकर पुलिस अलर्ट, शांति की अपील


सुलतानपुर (वीओएल)। शुक्रवार की नमाज को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। नागरिक सुरक्षा कानून और  एनआरसी पर बढते विरोध के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त रखा गया है। पुलिस की सभी टुकडियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर शुक्रवार की सुबह इंटरनेट सेवा को बंद करने का विकल्प भी तैयार किया गया है। 
 गुरूवार को एसपी कार्यालय शहर के सभी मौलानाओं की बैठक आयोजित की गयी। पुलिस  अधीक्षक हिमांशु कुमार ने सभी वर्ग के लोगों से शांति की अपील की। मुस्लिम समुदाय से विशेष अपील करते हुए भीड़ का हिस्सा न बनने की हिदायत दी गयी। एसपी ने कहा कि शहर की शांति बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार है। किसी भी हालात से निपटने के लिए  पुलिस बलों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात कर दिया गया है। प्रशासनिक अफसरों की तैनाती भी की गयी है। शहर में घूम-घूमकर लाउडस्पीकर से भीड़ इकट्ठा न करने की चेतावनी दी गयी है। सभी मौलानाओं ने लोगों से शांति की अपील करते हुए  पुलिस प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। शहरकाजी ने लोगों शांति बनाने की अपील की है।  
इनसेट
सभी थानों में हुई पीस कमेटी की बैठक
एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि एनआरसी और सीएए को लेकर सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक हुई। जिसमें मुस्लिम धर्मगुरूओं और मस्जिद के मौलानाओं से शांति की अपील की गयी। सोशल मीडि़या पर आपत्तिजनक पोस्ट न करने व जुमे की नमाज के बाद शांतिपूर्वक अपने-अपने घर जाने की अपील की गयी।