शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 61 अंक टूटा


मुंबई,23 दिसंबर (आरएनएस)। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में करीब 150 अंक नीचे आ गया। हालांकि, बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ, लेकिन यह नुकसान में चल रहा था। बाजार में शेयर विशेष गतिविधियों की वजह से उतार-चढ़ाव रहा। बीएसई 30 में कई शेयरों को बाहर किया गया और उनके स्थान पर कुछ नयी कंपनियों को शामिल किया गया है, जिससे बाजार में कुछ शेयरों को लेकर अधिक गतिविधियां देखने को मिलीं। येस बैंक, वेदांता, टाटा मोटर्स और टाटा मोटर्स डीवीआर बीएसई 30 सेंसेक्स से निकल गई हैं। इनके स्थान पर टाइटन कंपनी, अल्ट्राटेक सीमेंट और नेस्ले इंडिया सेंसेक्स में शामिल हुई हैं। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 150 अंक तक टूटने के बाद 60.68 अंक या 0.15 प्रतिशत के नुकसान से 41,620.86 अंक पर चल रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.05 अंक या 0.09 प्रतिशत के नुकसान से 12,260.75 अंक पर चल रहा था।