सिडनी)ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने बीच में रद्द कीं छुट्टियां, देशवासियों से मांगी माफी


सिडनी,22 दिसंबर । ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कई राज्यों में जंगलों में भीषण आग लगने की घटनाओं के बीच अपने परिवार के साथ छुट्टियों पर हवाई घूमने जाने के लिए रविवार को माफी मांगी। इस भीषण आग की घटनाओं में दो दमकल कर्मियों की मौत भी हो गई और कई घर भी तबाह हुए हैं। दरअसल, एक तरफ पीएम छुट्टी पर थे तो दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट फायर फाइटर की यूनिफॉर्म में आग बुझाते हुए नजर आए थे। इसके बाद टोनी एबॉटी की जमकर तारीफ हुई तो स्कॉट मॉरिसन की आलोचना।
राष्ट्रीय आपदा के समय प्रधानमंत्री के देश में ना होने पर मचे बबाल के बीच मॉरिसन अपनी पत्नी और बच्चों के साथ तय समय से पहले ही छुट्टियों से लौट आए। वह शनिवार रात यहां पहुंचे और रविवार सुबह सिडनी में रूरल फायर सर्विस मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, मुझे यकीन है ऑस्ट्रेलियाई समझदार हैं और वह यह समझेंगे कि आप अपने बच्चों से किए वादे पूरे करने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने कहा, लेकिन एक प्रधानमंत्री के तौर पर, आपकी और जिम्मेदारियां भी होती हैं और मैं उसे स्वीकार करता हूं और मैं आलोचना भी स्वीकार करता हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है बल्कि एक-दूसरे के साथ अच्छा व्यवहार करने का समय है। उन्होंने कहा, मैं एक प्रशिक्षित दमकल कर्मी नहीं हूं, लेकिन मुझे इस बात से सुकून मिलता है कि ऑस्ट्रेलिया के लोग मेरा यहां आना पसंद करेंगे। मैं उनके साथ यहां हूं, क्योंकि वे इस भयावह समय का सामना कर रहे हैं।