स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग हेतु टीम भावना से कार्य करें-आयुक्त
कोरबा 22 दिसम्बर (आरएनएस)। आयुक्त राहुल देव ने निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में अपने कोरबा शहर को देश व प्रदेश में उच्च रैंकिंग दिलवाने हेतु पूरी ऊर्जा, समर्पण व टीम भावना के साथ कार्य करें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर विशेष फोकस रखकर कार्यो को अंजाम तक पहुंचाएं, स्वच्छता के प्रति आमजन में जागरूकता लाने का कार्य करें, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण को मजबूती दें, सालिड वेस्ट मेनेजमेंट पर फोकस करें, सी.एण्ड डी.वेस्ट के उचित निष्पादन व अपशिष्ट की प्रोसेसिंग एवं डिस्पोजल पर कार्य करें।
यहां उल्लेखनीय है कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी देश एवं छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त शहरों में स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य अतिशीघ्र संपादित कराया जाना हैं, इस दिशा में नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा विभिन्न आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। आयुक्त श्री राहुल देव ने नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में निगम के जोन कमिश्नरों तथा अन्य अधिकारी कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक लेकर स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के संदर्भ में की जा रही आवश्यक तैयारियों के बिन्दु समीक्षा की तथा तैयारियों को बेहतर स्वरूप देते हुए उन्हें अंतिम रूप देने के संबंध में अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। बैठक के दौरान आयुक्त श्री देव ने कहा कि निश्चित रूप से कोरबा शहर में स्वच्छता पर अच्छा कार्य हो रहा है तथा इस संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों का त्वरित निराकरण हमारी महत्वपूर्ण उपलब्धि है, किन्तु हमें इस कार्य में निरंतरता बनाए रखनी हैं, साफ-सफाई पर निरंतर कार्य करना हैं, स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता लाते हुए आमजन को इससे जोडऩा हैं। आयुक्त श्री देव ने स्वच्छ सर्वेक्षण के विभिन्न बिन्दुओं यथा डाक्युमेंन्टेशन, सालिड वेस्ट मेनेजमेंट, गीले कचरे से खाद बनाने का कार्य, जी.पी.एस.वाहन उपलब्धता, डम्पिंग यार्ड का रीमिडेशन, सी.एण्ड डी.वेस्ट, ओ.डी.एफ. प्लस एवं प्लस-प्लस, सी.टी.पी.टी. , आई.ई.सी. व्यवहार परिवर्तन, कैफ सिटी बिल्डिंग, इनोवेशन एण्ड वेस्ट प्रेक्टिस, शहर सौदंर्यीकरण, उद्यान, बाग आदि में कम्पोस्टपिट, होम कम्पोस्टिंग, जी.व्ही.पी.प्वाइंट का व्यवस्थापन, लीटरबिन्स स्थापना एवं मरम्मत, एम.आई.एस. से संबंधित एंट्री कार्य, एफ.एफ.टी.पी. प्लान संबंधी कार्य, आवासीय कालोनी एवं रहवासी संघ द्वारा अपशिष्ट समापन कार्य आदि सहित अन्य विभिन्न बिन्दुओं पर किए जा रहे कार्यो की बिन्दुवार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त अशोक शर्मा, अधीक्षण अभियंता ग्यास अहमद, कार्यपालन अभियंता ए.के. शर्मा, एम.एन.सरकार, आर.के. माहेश्वरी, स्वास्थ्य अधिकारी व्ही.के.सारस्वत, स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, योगेश राठौर, तपन तिवारी, पीयूष राजपूत, जमुना नायक, राहुल मिश्रा, कमलेश रात्रे, अनिल राम, अश्वनीदास, अंजुला अनंत आदि के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्च रैंकिंग हेतु टीम भावना से कार्य करें-आयुक्त