स्वच्छता अभियान में नागरिकों को किया गया जागरूक


ललितपुर। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता जन जागरूकता अभियान के क्रम में आज घुसयाना मुहल्ला मे वार्ड सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जनकल्याण महासमिति की टीम ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में नागरिक प्रतिक्रिया के रूप में हमसे कुछ प्रश्न पूछे जाएँगे, जिनका उत्तर हमें सकारात्मक रुप से देना होगा तभी हम अपने ललितपुर को नंबर बना पाएंगे। सेमिनार में कहा गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलिथीन पूरी तरह प्रतिबंधित है हमे इसका प्रयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। वार्ड भ्रमण के दौरान लोगों को सडक़ पर कचरा न फेंकने के लिए जागरूक किया ।कार्यक्रम में स्वच्छता सन्देश में जिला जनकल्याण महासमिति के जितेन्द्र तिवारी ने कहा कि हमें एक बार प्रयोग करने वाली प्लास्टिक का पूर्ण रूप से बहिष्कार करना होगा क्योंकि यह पर्यावरण के लिये सबसे बड़ा खतरा है। स्वच्छता जागरूकता अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। सोनू परिहार के द्वारा ललितपुर को स्वच्छ बनाने में सभी को सहयोग करनें की अपील की गई व संचालन किया गया।