स्वच्छता में मातृशक्ति की होती है अहम भूमिका - रंजना साहू ० विधायक ने किया विभिन्न समुहों को सम्मानित


धमतरी, 22 दिसम्बर (आरएनएस)। ग्राम पंचायत रांवा में विधायक रजंना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में कूड़ा दान निर्माण कार्य का भूमि पूजन एवं ग्रामीणों समस्त को डस्टबिन प्रदान कर किया गया, साथ ही साथ ग्रीन आर्मी समूह के सदस्यों का सम्मान एवं मितानिनों एवं एमटी का सम्मान भी किया गया। विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो स्वच्छता का सपना हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देखा था उस स्वच्छता के सपने को हमारे देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट करते हुए स्वच्छता का पकवाड़ा प्रारंभ किए एवं उनके सपने को साकार कर रहे हैं। आज मातृशक्ति स्वच्छता का सबसे बड़ा उदाहरण है जो स्वच्छता के क्षेत्र में सबसे आगे रहती है, मैं ऐसे मात्र शक्तियों को प्रणाम करता हूं। आज के समय में हमें स्वच्छ रहना अति आवश्यक है। हमें निरंतर स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव की सरपंच भारती साहू ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जयंती जागृत साहू जनपद सदस्य, अनीता यादव जनपद सदस्य, शंकरलाल सिन्हा पूर्व जनपद सदस्य, डालेश्वर साहू ग्रामीण अध्यक्ष, अंगेश्वर साहू उपसरपंच, अरुण कुमार नेताम, नामदेव राय, शिवप्रसाद, मनबोध साहू, गिरवर साहू, रामाधार साहू, प्रहलाद साहू, गुलाल सिन्हा, राजाराम रायपुरिया, शत्रुघ्न साहू, जीवराज साहू, पंचराम पटेल, ज्ञानिक राम साहू, गंगेश्वर साहू, जानू राम साहू, सहित ग्रीन आर्मी समूह के समस्त सदस्य गण, समस्त मितानिन बहने एवं ग्रामीण जन ने अपनी गरिमा में उपस्थिति दिए।