स्वच्छता सर्वेक्षण मेगा रैली को वित्त मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया


शाहजहांपुर। एक तरफ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की मेगा रैली को वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। तो वही दूसरी और महानगर में गली मोहल्लों व चौराहों पर गंदगी के ढेर लगे हुए थे। पूरे देश में 4 जनवरी से स्वछ सर्वेक्षण प्रारंभ हो रहा है। जिसके अंतर्गत नगर निगम शाहजहांपुर भी स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रतिभाग कर रहा है। नगर निगम के अधिकारी शाहजहांपुर नगर निगम को स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 अभियान में स्वच्छता में प्रथम स्थान लाने की लालसा पाले हुए है। लेकिन नगर आयुक्त की उदासीनता के कारण नगर निगम में सड़कों पर गंदगी के अंबार लगे हुए है तथा गली मोहल्लों व चौराहों आदि पर बजबाते कूड़े के ढेर बता रहे है कि नगर निगम कितना स्वच्छ है। अगर इसी तरह स्वच्छता अभियान जारी रहा तो नगर निगम स्वच्छता में तो नही लेकिन गन्दगी में अवश्य प्रथम स्थान हासिल कर सकता है। महानगर निवासियों की माने तो कूड़ा उठाने बाले आते नही है। तथा सड़कों पर गन्दगी ब्याप्त रहती है।


 


1- महानगर का प्रमुख चौराहा घण्टाघर पर लगा कूड़ा का ढेर


2- अंटा चौराहे से अंजान चौकी आने बाली सड़क पर लगे कूड़े के ढेर


3-अंटा चौराहे पर नाले के पास लगा गन्दगी का अंबार


4- अंजान चौकी के पास लगा कूड़ा का ढेर


5- मुन्नुगंज फाटक के पास कूड़े में पड़ी गंदगी को खाते पशु