तहसीलदार ने किया सीएए के प्रति मुस्लिम समुदाय को जागरूक

 

गोला, गोरखपुर । 

नागरिक संशोधन अधिनियम सीएए को लेकर फैलाई जा रही अफहवाओ को रोकने के लिए गुरूवार को तहसील प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने उपनगर स्थित जामा मस्जिद में मुस्लिम समुदाय के लोगो के साथ बैठक किया और  मुस्लिम समुदाय के लोगों को नागरिकता संसोधन कानून सीएए के बारे में विस्तृत जानकारी दी।बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसीलदार प्रद्युम्न पटेल ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कानून किसी भी तरह से मुसलमानों सहित किसी भी घर्म के भारतीय नागरिकों को प्रभावित नही करता है। नागरिकता संशोधन अधिनियम या सिटीजनशिप अमेंडमेंट ऐक्ट सीएए के बारे में बहुत सी झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं जिससे सावधान रहना होगा। नागरिकता संशोधन अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए शरणार्थियों के बारे में है। इसका किसी भी भारतीय नागरिक चाहे वह किसी भी धर्म मजहब एवम जाति का हो उससे कोई मतलब नहीं है। यह कानून किसी भी प्रकार से किसी भी भारतीय नागरिक को चाहे वह किसी भी धर्म मजहब या जाति के हो। उन्हें बिल्कुल प्रभावित नहीं करता है। वहीं थाना प्रभारी संतोष कुमार यादव ने कहा कि झूठी अफवाहों पर ध्यान मत दीजिए। झूठी अफवाह फैलाने वालों के बारे में पुलिस को तुरंत सूचना दीजिए, और शांति बनाए रखिए। किसी भी प्रकार की झूठी अफवाह फैलाने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।

 है। 

इस अवसर पर नायब तहसीलदार , एसआई मो कादिर,  डाॅ सौकत अली,  फजलू रहमान जाने आलम हाशमी  शफीक अहमद रब्बानी गुड्डू मियां मोनु अंसारी मो शकील सहित नगर के तमाम मुस्लिम मौजूद थे।