गोला, गोरखपुर ।
गोला थाना क्षेत्र के बनकटा गांव के एक परिवार में तीन दिन में हुई दो मौतों ने परिवार को और गांव को हिला कर रख दिया है। बनकटा गांव निवासी छटंकी पटेल के बेटे सुरजभान पटेल की मौत 24 फरवरी को खेत में पानी चलाते हुए हो गयी जबकी दुसरे बेटे विनय कुमार के 12 वर्षिय इकलौते पुत्र रजत उर्फ सुशील की मौत गुरूवार को अचानक उल्टी होने के बाद इलाज के दौरान हो गयी जिससे परिजन सदमे में आ गये। मृतक रजत गांव स्थित एक निजी विद्यालय के कक्षा पाँच का छात्र था। गुरूवार को शाम पाँच बजे अचानक कई बार उल्टी होने के बाद बच्चा बेसुध हो गया। परिजन आनन फानन में उसे लेकर गोला एक निजी अस्पताल ले गये लेकिन वहां स्थिति नाजुक देख इलाज के लिये अन्यत्र ले जाने को कहा उसके बाद परिजन उसे सीएचसी गोला लेकर गयें। जहां चिकित्सकीय परीक्षण के बाद डाक्टरों॔ ने मृत घोषित कर दिया। परिजन शव को लेकर घर चले गये।
वहीं मृतक बच्चे के चाचा का बीते बुद्धवार का दाह संस्कार किया गया था।
इस संबंध में सीएचसी चिकित्सक डाॅ आरके राहुल ने बताया की मौत का कारण बिना पीएम रिपोर्ट के नहीं पता किया जा सकता है।