ठंड के प्रकोप से बचाने के लिए सभी को गरीबों की मदद करनी चाहिए: विधायक


बिजनौर। बढ़ती ठंड के प्रकोप के चलते ब्लाक जलीलपुर के डबाकरा हाल में जरूरतमंद लोगो को चार सौ कम्बल वितरित किए गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी ने कहा कि इस समय प्रदेश सर्दी की चपेट में है। जरूरतमंद लोग इस समय हाड कपा देने वाली ठंड से बेहाल है। हमें उन लोगो की मदद करनी चाहिए। विधायक कमलेश सैनी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून आने से विषेशतोर पर एक समुदाय के लोग बेहद आक्रोशित हैं। जबकि केन्द्र सरकार किसी की नागरिकता ले नही रही बल्कि देने का काम कर रही है। परंतु फिर भी मुस्लिम समुदाय के लोग सडक पर उतर कर धरना प्रर्दशन करने पर आमादा हो रहे है। विधायक कमलेश सैनी व एसडीएम घनश्याम वर्मा ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। इस अवसर पर विधायक कमलेश सैनी, एसडीएम धनश्याम वर्मा, सीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, ब्लाक प्रमुख पुत्र रवी धारीवाल, बीडीओं सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।