ठंड से कांपे हाड, दोपहर में धूप से मिली राहत


मुजफ्फरनगर।पिछले कई दिनो से हो रही सर्दी व बादलो के बीच दोपहर के समय निकली धूप से लोगो को राहत महसूस हुई। धूप निकलने पर लोगो न धूप का भरपूर आनन्द लिया। धूप मे बैठने के साथ लोगो ने अपने बिस्रों व अन्य गर्म कपडो को भी धूम मे फैलाया ताकि इन सभी कपडो मे से नमी निकल सके। वहीं दूसरी और सर्दी के कारण छुटटी बिता रहे बच्चो ने धूप निकलने पर जमकर क्रिकेट का आनन्द लिया। धूप निकल जाने से बुजुग व्यक्तियों ने भी राहत की संास ली। धूप के कारण आमजन के साथ पशु पक्षियांे ने भी राहत महसूस की। कई दिन बाद निकली धूप का सभी ने भरपूर आनन्द उठाया।
पहाड़ों की बर्फबारी, बारिश के कारण मैदानी क्षेत्र ठिठुर रहे हैं। मैदानी क्षेत्रों में खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिन के मुकाबले रात में शीतलहर का प्रकोप अधिक है। हाड़कंपा देने वाली ठंड में लोग बेहाल हो गए हैं। बर्फीली हवाएं शरीर को चीरकर निकल रही है। सर्दी के आगे बचाव के उपाय बौने साबित हो रहे हैं। दिसंबर के अंत में सर्दी विकराल हो गई है। सुबह के वक्त कोहरे की चादर छायी रही। इससे सड़क और रेल मार्ग भी प्रभावित हो गया। दिन के मुकाबले रात्रि में ज्यादा तीखी शीतलहर है। रात्रि नौ बजे के बाद हवाओं की रफ्तार बढ़ रही है। वही दिन में धूप के बाद शाम के समय फिर शीतलहर शुरू हो गयी।