तुर्की अकेले सीरियाई शरणार्थियों को नहीं रखेगा: एर्दोगन


इस्तांबुल,23 दिसंबर । रूस और सीरियाई सुरक्षा बलों की तरफ से इदलिब में हो रहे हमलों के बीच तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन ने कहा है कि सभी सीरियाई शरणार्थियों का बोझ तुर्की अकेला नहीं झेलेगा।
एर्दोगान ने रविवार को एक समारोह के दौरान कहा, इदलिब से 80 हजार से ज्यादा हमारे भाई तुर्की की सीमा की तरफ आ रहे है और इस स्थिति में तुर्की अकेला सभी शरणार्थियों का बोझ नहीं झेलेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि इदलिब में रहे हमलों को रोकने के लिए तुर्की हर संभव प्रयास करेगा और इसी कड़ी में इस मामले पर रूसी अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए सोमवार को एक प्रतिनिधि मंडल भी भेजेगा।
गौरतलब है कि सीरिया और रूस के सुरक्षा बल दरअसल सीरिया के उत्तर पश्चिमी शहर इदलिब में विद्रोहियों पर हमले कर रहे है जिसकी वजह से वहां रह रहे लोग तुर्की सीमा की तरफ जा रहे हैं। आधिकारिक आकड़ों के अनुसार तुर्की पहले से ही करीब 36 लाख शरणार्थियों को शरण दे रखा है और इनकी देखभाल पर करीब 40 अरब डॉलर भी खर्च कर चुका है।
००