विश्व हिन्दू महासंघ ने किया नागरिकता संशोधन विधेयक का समर्थन
 



मेरठ। विश्व हिन्दू महासंघ के सदस्यों ने मंगलवार को राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में नागरिक संशोधन विधेयक का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि नागरिक संशोधन बिल के विरोध में कुछ दंगाईयों ने शहर की अमन शांति व सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की, लेकिन शासन-प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी कोशिश नाकाम कर दी। जिसका सदस्यों ने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा किह विश्व हिन्दू महासभा के सभी सदस्य प्रशासन के उन सभी कार्यो में साथ है जो समाज में सामाजिक सौहार्द व समरसता को बनाए रखने के लिए किए जायेंगे। ज्ञापन देने में महासंघ के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष डा. आकाश वीर, उपाध्यक्ष शुभम शर्मा, जिला मंत्री अमित बंसल, विपिन अग्रवाल, विनीत, रविन्द्र हांडा आदि शामिल रही।

फोटो न. 03 जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन देते महासंघ के सदस्य