उद्योग स्थापना के लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र हो- डीएम


 

महाराजगंज। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता   में जिला उद्योग बन्धु की बैठक गुरुवार शाम को हुई। बैठक में  इकाइयो के कानून व सुरक्षा से सम्बन्धित मुद्दों पर विचार हुआ। 
        बैठक में अधिशासी अभियन्ता सदर के अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक दिन का वेतन बाधित करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया।इसके साथ ही क्षेत्रीय प्रबन्धक उ0प्र0राज्य औद्योगिक व क्षेत्रीय अधिकारी प्रदुषण से  स्पष्टीकरण मांगा गया  । पूर्व बैठक की कार्यवृत्ति की समीँक्षा की गयी । जिले में सदर,फरेन्दा तथा सिसवा मे 125 उद्योग की दुकानो की स्थापना होनी है जिसमें कम उद्योग स्थापित होने के मामले पर जांच हेतु प्रबन्धक उद्योग रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। जयहिन्द विश्वकर्मा,रजनीश त्रिपाठी द्वारा उद्योग व सुरक्षा बाउण्डरी का मामला रखा गया। विजय कुमार की पत्रावली को  बैक द्वारा निस्तारण न करने की शिकायत मिली।          मुख्यमंत्री युवा रोजगाऱ योजना,एक जनपद एक उत्पाद,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन,विशवकर्मा श्रम सम्मान योजना,जेम पोर्टल के प्रगति व औद्योगिक इकाइयो के कानून एव सुरक्षा ब्यवस्था पर चर्चा की गयी । जिलाधिकारी ने उद्योग कार्यालय द्वारा आवेदको के पत्रावलियो को बैको में लम्बित होने पर नाराजगी ब्यक्ते करते हुए बैक मैनेजरो के प्रति कार्यवाही की हिदायत दी। आवेदको के पत्रावलियो निस्तारण में लम्बित मामले भारतीय स्टेट बैक में 11मे एक ,पजाब नेशनल बैक 07में एक,सेन्ट्रल बैक में 09में दो ,यूनियन बैक चार में चार के अलावा अन्य बैको द्वारा प्रगति शून्य है । 

     बैठक में उद्योग प्रबन्धक गिरीश चन्द श्रीवास्तव, सीओ सदर देवेन्द्र कमार, लीड बैक मैनेजर सहित स्टेट बैक से दिलीप कुमार व अन्य बैक मैनेजर व उद्यमी मौजूद रहे ।