UP में तीन दिन से इंटरनेट सेवाएं बाधित, साढ़े छह लाख जीबी डाटा नहीं हो पा रहा खर्च 



लखनऊ।(आरएनएस) उपद्रव के कारण इंटरनेट सेवाएं बंद होने से रोजाना करीब 19 लाख उपभोक्ताओं को साढ़े छह लाख जीबी डाटा का नुकसान हो रहा है। केवल बीएसएनएल की इंटरनेट सेवाएं ही चल रही हैं। जबकि सभी निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों की इंटरनेट सेवाएं अब सोमवार तक बंद कर दी गई हैं। टेलीकॉम कंपनियां अपने टैरिफ में रोजाना औसतन 1.5 जीबी इंटरनेट डाटा और प्लान के अनुसार उनकी वैद्यता की अवधि देती है। ऐसे में जितने भी दिन इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। उतने दिन का नुकसान उपभोक्ताओं को होगा।


लखनऊ जिला में टेलीकॉम कंपनियों के करीब 19 लाख उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं को 7100 बीटीएस टॉवरों से इंटरनेट और कॉल का नेटवर्क मिलता है। औसतन एक उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर रोजाना सात से आठ सौ एमबी तक डाटा का इस्तेमाल करता है। लखनऊ में तेजी से बढ़ रही इंटरनेट डाटा की डिमांड के कारण अब इनका उपयोग भी बढ़ रहा है। लखनऊ में टेलीकॉम कंपनियों के रिकॉर्ड के मुताबिक रोजाना करीब 750 टेराबाइट (टीबी) इंटरनेट डाटा का इस्तेमाल हो रहा है। इसमें निजी टेलीकॉम कंपनियों की हिस्सेदारी 670 टीबी से अधिक की है। जबकि सरकारी कंपनी बीएसएनएल की हिस्सेदारी रोजाना 80 से 90 टीबी के बीच रहती है। गुरुवार देर रात से केवल बीएसएनएल पर ही इंटरनेट डाटा का नेटवर्क उपलब्ध है।