वरिष्ठ समाजसेवी द्वारा संसार उपकेंद्र को मिला करोड़ों का पोषाक 


फूलपुर। विद्युत उप केंद्र खंसार को सोमवार के दिन बड़ी सौगात मिली है जिससे ग्रामीणों में खुशी कि लहर है। बता दें कि वर्ष 2009-10 में समाजसेवी महमूद अहमद के अथक प्रयास से खंसार केंद्र मिला जिसकी क्षमता मात्र 5 एमवीए की थी परंतु वह दर्जन से अधिक गांव में से आपूर्ति दे पाना टेढ़ी खीर थी फिर भी क्षमता विधि का प्रयास बराबर जारी रहा। एसी आनंद मिश्रा अधि०अभियंता अनिल मिश्रा एसडीओ श्याम लाल के अभूत पूर्व सहयोग से दस एमबीए करोड़ों से अधिक लागत का पोशाक मैलहन गांव पहुंचने ग्रामीणों में हर्ष छाया है।  इसी क्रम में जेई खंसार भानु प्रताप यादव ने उपभोक्ताओं को सूचित किया कि 24 दिसंबर को सुबह 6ः00 बजे से साय 6ः00 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी ताकि नया पोषाक सही से चल  सके।