वर्ष -2019 ने दिया इटावा को दिया सफारी का तोहफा


इटावा। वर्ष 2019 जाते जाते इटावा तथा आसपास के पर्यटकों को सफारी का तोहफा दे गया। वर्ष 2018 तो इंतजार में ही बीत गया। उदघाटन के डेढ़ वर्ष तक इंतजार करने के बाद आखिरकार 24 नवम्बर को सफारी को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। इसे वर्ष  2019 का तोहफा ही माना जा रहा है। सफारी खुलते ही इसने पर्यटकों को आकर्षित भी किया है और पहले महीने में पौने दो हजार से ज्यादा पर्यटक सफारी देखने के लिए पहुंच गए। 
प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही इस बात का इंतजार किया जा रहा था कि सफारी को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाए लेकिन  सफारी को खोला नहीं जा सका। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने पिछले वर्ष एक जून को सफारी को उदघाटन कर दिया था लेकिन इसे जनता के लिए नहीं खोला जा सका। पर्यटकों को सफारी देखने के लिए डेढ़ वर्ष का इंतजार करना पड़ा। अब सफारी के ईको पर्यटन केन्द्र व तीन सफारियों को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इसके बाद से बड़ी संख्या में पर्यटक सफारी जा रहे हैं। पहले दिन से पर्यटकों की भीड़ सफारी जाने लगी और यह सिलसिला लगातार जारी है। सफारी में बने ईको  पर्यटक केन्द्र को पर्यटक खूब सराह रहे हैं। सफारी में टिकट लेकर प्रवेश करने के बाद सबसे पहले ईको पर्यटन केन्द्र के दीदार ही होते हैं और  पर्यटक इसकी  सरहना भी कर रहे हैं। इसके बाद बसों के माध्यम से सफारियां घुमाई जाती हैं। पूरे चार घंटे तक पर्यटकों के  सफारी घूमने की व्यवस्था की गई है। सर्दी के मौसम को देखते हुए सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक सफारी के टिकटों की बिक्री होती है और पांच बजे तक सफारी देखने की सुविधा दी गई है।